विटामिन ए, बी सी की बहुत बात होती है लेकिन विटामिन इ की कमी से शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए इस विटामिन को इग्नोर न करें।

आँखों से कम दिखना, मांसपेशियों में अचानक दर्द, बिना काम के कमजोरी, बालों का अधिक झड़ना, पाचन संबंधी दिक्क्तें और कमजोर इम्युनिटी। इसके अलावा स्ट्रेस और एंग्जायटी का होना।

विटामिन इ की कमी के लक्षण 

विटामिन इ की कमी के लक्षण 

विटामिन इ की कमी से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इस कारण ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो जाता है।

विटामिन इ की कमी से होने वाली समस्याएं 

पालक, बादाम, मूंगफली, अखरोट, अंडे और हरी पत्तेदार सब्जियां अपने आहार में शामिल करें। ये विटामिन इ के अच्छे स्त्रोत हैं।

विटामिन इ की कमी कैसे पूरी करें?

विटामिन इ की कमी कैसे पूरी करें?

आहार में विटामिन इ लेने से कोई नुकसान नहीं है लेकिन सप्लीमेंट के रूप में अधिक सेवन किया जाए तो रक्तस्त्राव और थकान सहित अन्य रोग हो सकते हैं।

विटामिन इ अधिक मात्रा में लेने से नुकसान 

विटामिन इ अधिक मात्रा में लेने से नुकसान 

वयस्कों को विटामिन इ 15mg लेना चाहिए, गर्भावस्था के दौरान भी 15 mg और स्तनपान वाली महिलाओं को 19 mg लेना चाहिए।

कितनी खुराक लें विटामिन इ की 

कितनी खुराक लें विटामिन इ की 

जानें भिंडी में कौनसे पोषक तत्व हैं? क्यों है पुरुषों के लिए जरूरी, क्लिक here पर क्लिक करें 

जानें भिंडी में कौनसे पोषक तत्व हैं? क्यों है पुरुषों के लिए जरूरी, क्लिक here पर क्लिक करें