यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक आम समस्या है। यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है, हालाँकि पुरुष भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

UTI के लक्षण

UTI कोई जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसके कुछ गंभीर लक्षण होते हैं जैसे पेशाब करते हुए जलन होना, पेशाब में बदबू आना और पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।

UTI केलिए घरेलू उपचार कितने प्रभावी हैं?

UTI केलिए घरेलू उपचार कितने प्रभावी हैं?

घरेलू उपचार काफी प्रभावी हो सकते हैं। आइये जानते हैं -

पर्याप्त पानी पीएं 

पर्याप्त पानी पीएं 

पर्याप्त पानी पीने से पेशाब पतला हो जाता है जिससे पेशाब अधिक आता है और संक्रमण पैदा करने वाले सभी बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं।

क्रैनबेरी जूस 

कुछ अध्ययनों ने ये संकेत दिया है कि क्रैनबेरी जूस, क्रैनबेरी सप्लीमेंट या सूखे क्रैनबेरी यूटीआई के जोखिम को कम कर सकते हैं।

विटामिन सी युक्त खाद्य-पदार्थ 

विटामिन सी युक्त खाद्य-पदार्थ 

विटामिन सी का सेवन बढ़ाने से आपके मूत्र की अम्लता बढ़ सकती है, जो uti पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है।

किन सेक्स पोजीशन से uti होने की अधिक संभावना है?

किन सेक्स पोजीशन से uti होने की अधिक संभावना है?

वैसे तो सेक्स मजेदार और आनंददायक क्रिया है लेकिन कुछ सेक्स पोजीशन uti के खतरे को बढ़ा देती हैं जैसे मिशनेरी, काऊ गर्ल और anal सेक्स।

UTI के आयुर्वेदिक उपचार जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

UTI के आयुर्वेदिक उपचार जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Click Here