गालों पर मुंहासों के गड्ढे देखने में काफी खराब लगते हैं। इससे व्यक्ति की खूबसूरती खराब होती है, इसके लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती हैं जबकि घर पर ही इन्हें भरा जा सकता है।

मुंहासों की वजह से चेहरे  दिखने वाले गड्ढों को भरने के घरेलू तरीके 

आलू का रस 

आलू का रस लें और इसमें नारियल तेल की कुछ बूँदें मिलाएं, अच्छे से मिक्स कर लें। फिर 2-3 बूँदें गड्ढों पर लगाएं और मसाज करें। गड्ढे दूर होंगे और चेहरे की रंगत निखरेगी।

दही और बेसन का फेसपैक 

दही और बेसन को मिलाकर फेसपैक बना लें और चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा साफ़ होगा, गड्ढे भर जाएंगे।

फलों की आइस क्यूब से करें मसाज 

पपीता, एलोवेरा या संतरे के पल्प से बर्फ की टुकड़ी जमाएं और उसे चेहरे पर मसलें। कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। रोजाना करने से गड्ढे भरने लगेंगे।

तौलिये से स्क्रब करें 

पहले थोड़ा-सा तेल अपने चेहरे पर लगाएं, इसके बाद तौलिये को गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें और चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें। कोरियन गर्ल्स ग्लास स्किन के लिए ऐसा करती हैं।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के आसान तरीके जानें, क्लिक करें नीचे बटन पर 

Click Here