दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी टीना डाबी, जानिये आगे किसे चुना है अपना  हमसफर 

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी टीना डाबी, जानिये आगे किसे चुना है अपना  हमसफर 

प्रदीप गवांडे 

प्रदीप गवांडे 

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2013 के बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - 'वो मुस्कान पहन रही हूँ, जो तुम दे रहे हो'

टीना ने पहली शादी अतहर से की थी 

टीना ने पहली शादी अतहर से की थी 

टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के अतहर ने upsc में 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में शादी की थी। 

प्रदीप भी दूसरी बार रचाएंगे शादी 

प्रदीप भी दूसरी बार रचाएंगे शादी 

प्रदीप गवांडे भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वः चूरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। आईएएस बनने से पहले प्रदीप एक MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं। खबरों की माने तो टीना और प्रदीप जयपुर के निजी होटल में 22 अप्रैल को शादी करेंगे। 

टीना डाबी क्यों रहती हैं सुर्ख़ियों में 

टीना डाबी क्यों रहती हैं सुर्ख़ियों में 

आपको बता दें कि टीना डाबी मिडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित ब्यूरोक्रेट में से एक है। उन्हें इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.4 मिलियन से भी ज्यादा users फॉलो करते हैं। 

पहली शादी को लेकर भी रही सुर्ख़ियों में 

पहली शादी को लेकर भी रही सुर्ख़ियों में 

इससे पहले टीना आईएएस अतहर खान से साल 2018 में शादी कर सुर्खियां बटोरी थी। हालाँकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और उन्होंने साल 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।