साउथ कोरियाई स्टार Son Ye Jin और Hyun Bin ने की शादी, लेकिन क्यों मांगी माफ़ी 

साउथ कोरियाई स्टार Son Ye Jin और Hyun Bin ने की शादी, लेकिन क्यों मांगी माफ़ी 

कैसे आये दोनों करीब 

कैसे आये दोनों करीब 

39 साल के ह्युन और 40 वर्षीय सोन ने 2018 में एक एक्शन थ्रिलर  फिल्म द निगोसिएशन और दुनिया में हिट रहे कोरियाई ड्रामा क्रैश लैंडिंग ऑन यू (2019) में साथ काम किया। ऐसे दोनों की नजदीकियां बढ़ी। 

Son Ye jin & Hyun Bin Wedding 

Son Ye jin & Hyun Bin Wedding 

साउथ कोरिया की स्टार सोन ये-जिन और एक्टर ह्युन बिन गुरूवार को एक निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों की मैनेजमेंट एजेंसियों ने यह जानकारी दी। 

कपल आया सफेद ड्रेस में नजर 

कपल आया सफेद ड्रेस में नजर 

एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा - 'आज एक्टर ह्युन बिन और सोन ये जिन शादी करने जा रहे हैं। सोन एक सुंदर सफेद रंग की ड्रेस में हैं और ह्युन भी सफेद सूट पहने हुए हैं। 

पहले ही 10 फरवरी को किया था शादी का ऐलान 

पहले ही 10 फरवरी को किया था शादी का ऐलान 

क्रैश लैंडिंग ऑन यू के स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिये 10 फरवरी को अपनी शादी की खबर का ऐलान कर दिया था। जनवरी 2021 में ही अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी थी। 

ये बात है जिसके लिए मांगी माफ़ी 

ये बात है जिसके लिए मांगी माफ़ी 

उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात की वजह से डिनर निजी रूप में होगा, इसलिए वे माफ़ी चाहते हैं। हम शादी के फोटोज के जरिये आपको आगे की सूचना देंगे।