मसूड़ों के काला होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है। ऐसे सरल उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने मसूड़ों से डार्कनेस दूर कर सकते हैं। 

एक्सपर्ट्स के अनुसार ये कोई बड़ी समस्या नहीं है और न ही इसके कारण किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। 

क्या आपको इस वजह से महसूस होती है शर्मिंदगी?

क्या आपको इस वजह से महसूस होती है शर्मिंदगी?

मसूड़े काले होने के पीछे कारण 

मसूड़ों से खून आने की वजह से भी डार्कनेस आने लगती है क्यूंकि वहां खून की कमी हो जाती है। अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस मसूड़ों में होने वाला इन्फेक्शन है जिससे मुंह से बदबू भी आने लगती है। 

1. खून की समस्या 

1. खून की समस्या 

शरीर में मेलानिन के बढ़ जाने के कारण भी मसूड़े काले नजर आने लगते हैं। मेलानिन स्किन को भी गहरा रंग देने लगता है। मसूड़े काले होने की वजह से घबराएं नहीं। 

2. मेलानिन 

आपने सुना ही होगा स्मोकिंग करने से होंठ काले होते हैं, इसके साथ ही फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है और मसूड़े भी काले होते हैं। 

3. धूम्रपान 

अधिक दवाओं का सेवन करने से मसूड़ों में डार्कनेस आने लगती है। यदि किसी दवा का साइड-इफ़ेक्ट हो जाए तो वो भी मसूड़ों पर दिखने लगता है। 

4. दवाओं का सेवन 

विटामिन्स और मिनरल्स युक्त आहार का सेवन करें। खासतौर पर विटामिन डी युक्त चीजों का सेवन करें क्यूंकि इसकी कमी पूरी होने से मसूड़े काले नहीं पड़ेंगे और जॉइंट पेन भी नहीं होगा। 

उपाय क्या हैं?

Click Here 

जानिये मसूड़ों में सूजन का उपचार।नीचे लिंक पर क्लिक करें  

जानिये मसूड़ों में सूजन का उपचार।नीचे लिंक पर क्लिक करें