Lip Care 

होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय 

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले अपने होठों पर एलोवेरा जेल को लगाकर सोएं। इससे होठों का कालापन दूर होता है क्यूंकि इसमें त्वचा को नमी प्रदान करने वाले गुण मौजूद होते हैं 

सरसों का तेल 

सरसों का तेल 

रात को सोने से पूर्व नाभि में सरसों का तेल दो बूँद डालें। इससे आपके होंठ वापिस प्राकृतिक रंग में आ जाएंगे  

learn more

गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों को कूटकर उसमें 1/2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इसमें थोड़ा-सा नीम्बू निचोड़ें। फिर इस मिश्रण को होठों पर रातभर लगा रहने दें। 

मलाई

मलाई

मलाई में विटामिन बी12, डी , आयरन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जो uv रेज़ से बचाते हैं और होठों को नमी प्रदान करने का काम करते हैं 

चकुंदर का रस

चकुंदर का रस

चकुंदर में प्राकृतिक लाल रंग पाया जाता है। आपको इसका रस निकलकर सीधा अपने होठों पर लगाना है और 20 मिनट बाद धो लेना है।

पुदीने की पत्ती और नीम्बू 

पुदीने की पत्ती और नीम्बू 

पुदीने और नीम्बू दोनों में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो धूम्रपान से होने वाले काले होठों को वापिस प्राकृतिक रंग में लाने में मदद करते हैं।