डॉक्टर्स ने बताये कुछ संकेत जिससे आप पता करा सकते हैं कि आपका शरीर खुद पर हमला कर रहा है

डॉक्टर्स ने बताये कुछ संकेत जिससे आप पता करा सकते हैं कि आपका शरीर खुद पर हमला कर रहा है

मानव प्रतिरक्षा क्या है?

मानव प्रतिरक्षा क्या है?

प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर को बाहरी आक्रमणकारियों से बचाती है जैसे बैक्टीरिया, वायरस और विषाक्त पदार्थ आदि। ये विभिन्न अंगों, कोशिकाओं और प्रोटीन से बनी होती है 

कितने प्रकार की होती है इम्युनिटी?

कितने प्रकार की होती है इम्युनिटी?

इम्युनिटी 3 प्रकार की होती है - सहज प्रतिरक्षा : जो जन्मजात होती है। 2. अनुकूली और 3. निष्क्रिय प्रतिरक्षा। 

इस तरह के संकेत दिखने लगे तो समझिये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो रही है। डॉक्टर्स ने बताये हैं ये संकेत। 

इस तरह के संकेत दिखने लगे तो समझिये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो रही है। डॉक्टर्स ने बताये हैं ये संकेत। 

बार-बार बीमार होना 

बार-बार बीमार होना 

यदि आप बार-बार बीमार हो रहे हैं और ठीक होने में भी समय लगता है तो इसका मतलब आपकी प्रतिरक्षा धीमी गति से काम कर रही है। 

अक्सर तनाव महसूस करना 

अक्सर तनाव महसूस करना 

किसी बड़े कारण की वजह से तनाव है तो समझ में आता है लेकिन यदि बिना वजह ही स्ट्रेस में रहते हैं तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली में गड़बड़ी है। इस स्थिति में संक्रमण की वृद्धि होती है। 

बार-बार जुकाम होना 

बार-बार जुकाम होना 

जुकाम वायरस के कारण होता है और शरीर में निष्क्रिय अवस्था में प्रवेश करता है। सर्दी-जुकाम और दाद का बार बार होना कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली का संकेत देता है। 

इम्युनिटी बढ़ाने के गजब के उपाय जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

इम्युनिटी बढ़ाने के गजब के उपाय जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें