कमर में रहता है दर्द तो राहत पाने के लिए इन होम रेमेडीज को अपनाएँ 

कमर में रहता है दर्द तो राहत पाने के लिए इन होम रेमेडीज को अपनाएँ 

कमर दर्द के कारण 

कमर दर्द के कारण 

कमर दर्द रीढ़ की हड्डी में लचक कम होने के कारण हो सकता है या मांसपेशियों में खिंचाव, नस चढ़ना या डिस्क हिलने की वजह से भी हो सकता है। 

कमर दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय  

कमर दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय  

1. हल्दी वाला दूध 

1. हल्दी वाला दूध 

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर में दर्द को दूर करने के लिए फायदेमंद हैं। रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने से कमर के दर्द में राहत मिलती है।  

2. सरसों के तेल की मालिश 

2. सरसों के तेल की मालिश 

सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियाँ मिलाकर तेल गर्म कर लें क्यूंकि लहसुन दर्द निचोड़ने का काम करता है। फिर इस तेल की मालिश अपनी कमर पर करें। कुछ ही देर में राहत महसूस होगी। 

3. अदरक की चाय 

3. अदरक की चाय 

कमर दर्द होने पर अदरक का छोटा सा टुकड़ा आप चबा लें या अदरक को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें और इसका सेवन करें। कमर दर्द में तुरंत राहत मिलेगी। 

4. काम के बीच ब्रेक लें 

4. काम के बीच ब्रेक लें 

यदि आपका सारा दिन बैठने वाला काम है तो कोशिश करें बीच-बीच में खड़े होकर कुछ कदम चलें। इससे कमर में जकड़न नहीं होगी और दर्द में राहत मिलेगी। 

5. स्ट्रेचिंग करें 

5. स्ट्रेचिंग करें 

योगासन में आप भुजंगासन, बालासन, कैट-काऊ पोज़ और हस्तपादासन करें। ये कमर को स्ट्रेच करेंगे और दर्द में राहत प्रदान करेंगे। 

More Stories

5 सब्जियां जो करेंगी डायबिटीज को कण्ट्रोल 

गन्ने के रस के चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ

दिल की सेहत के लिए कॉफ़ी है काफी फायदेमंद