जब भी नए जूते चप्पल लेते हैं तो वो दिखने में काफी अच्छे लगते हैं लेकिन वे पैरों को काटते हैं। ऐसा अक्सर फुटवियर के टाइट होने की वजह से या नए होने के कारण।

नए जूते-चप्पल से पैर कट गया है तो करें ये घरेलू नुस्खे ट्राई 

शहद 

शहद घाव को जल्दी भरता है और साथ सूजन एवं दर्द को भी कम करता है। जैतून का तेल मिलाकर शहद में घाव पर लगाएं।

चावल का आटा 

चावल के आटे को पानी में मिक्स करके पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। घाव जल्दी ठीक होगा।

टूथपेस्ट 

टूथपेस्ट जलन को कम करता है क्यूंकि इसमें बेकिंग सोडा, मेंथोल होता है। जले-कटे निशान पर लगाने से काफी राहत मिलती है।

एलोवेरा 

घाव होने के बाद जलन को शांत करने के लिए एलोवेरा बहुत उपयोगी है। इसमें कई ऐसे गुण हैं जो घाव को जल्दी भरते हैं।

नारियल तेल 

नारियल तेल शू बाईट के घाव को नमि प्रदान करता है और जलन को कम करने में भी उपयोगी है।

बालतोड़ का सफल इलाज जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें