मौसम के बदलने पर सबसे पहले प्रभावित हमारी त्वचा और बाल ही होते हैं। आजकल प्रदूषण भी बहुत है जिस कारण बालों के रूखे-सूखे और बेजान होने की समस्या बढ गयी है।

हेयर ड्रायर का अधिक प्रयोग करना, केमिकल युक्त शैम्पू का प्रयोग, थाइरोइड बीमारी की वजह से और पोषक तत्वों की कमी के कारण

बाल रूखे होने के कारण

बाल रूखे होने के कारण

रूखे बेजान बालों के लिए टिप्स

रूखे बेजान बालों के लिए टिप्स

दही मेथी

दही मेथी

लगभग 30 ग्राम मेथी दाने को रातभर के लिए पानी में भीगा रहने दें। सुबह उठने के बाद मेथी दाने को पानी से अलग कर लें, फिर इसे मिक्सी में पीस लें , इसमें 2 चम्मच दही और जैतून तेल मिलाएं और बने हुए पेस्ट को 30 मिनट तक बालों पर लगाएं।

चावल और नारियल दूध

थोड़े से चावल उबालिये और ग्राइंडर में पीस लीजिये। इसके बाद इसमें एक चम्मच नारियल दूध मिला लें। इस तैयार मिश्रण को 30 मिनट तक बालों में लगाएं और बाद में ताजे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल और नारियल तेल

1 चम्मच नारियल तेल को 2 चम्मच ताजा निकला हुआ एलोवेरा जेल में अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को कम से कम एक घंटे तक अपने बालों पर लगाएं। तत्पश्चात गुनगुने पानी से बालों को धोएं।

अन्य उपाय जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अन्य उपाय जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें