Celeb Beauty Tips

हिना खान का स्किन केयर रूटीन 

हिना कहती हैं कि वह अपनी स्किन के लिए नेचुरल और कास्मेटिक दोनों तरीके ही आजमाती हैं 

आइये जानते हैं उनका नाईट स्किन केयर रूटीन 

रात को सोने से पहले हिना फेस पर किया मेकअप क्लीन करती हैं और उसके बाद चेहरा पानी से धोती हैं।  

तत्पश्चात हिना कहती हैं कि वे टोनर लगाती हैं जो खुले रोमछिद्रों को कम करने में उपयोगी है। 

इसके बाद केमिकल पील जैसी चीजों को प्रयोग करती हैं जो एक आर्गेनिक प्रोडक्ट है। इससे चेहरे पर तुरंत निखार आ जाता है। 

रात को सोने से पहले हिना कुछ देर मैडिटेशन करती हैं ताकि उन्हें अच्छी नींद आ सके और वो टेंशन फ्री रहें। 

रात को हिना कैमोमाइल टी का सेवन करती हैं जो त्वचा को मुंहासों से बचाती है और स्किन को हेल्थी रखती है