दाढ़ी के बाल तेजी से बढ़ना ये पूरी तरह अनुवांशिक होता है। जब आप युवा होते हैं तो दाढ़ी के बाल तेजी से बढ़ते हैं, फिर मिडल ऐज में बाल बढ़ते भी हैं और टूटते भी हैं।

दाढ़ी तेजी से उगाने के घरेलू उपाय

आंवले का तेल और सरसों की पत्तियां

4-5 सरसों की पत्तियां लेकर कूट लें और उसमें 2-4 बूँदें आंवले के तेल की मिला दें, फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

भाप लें

गर्म पानी से भाप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुलने लगते हैं और रक्तप्रवाह तेजी से होता है, जो दाढ़ी को तेजी से बढ़ाने में मददगार है।

अरंडी का तेल और कड़ी पत्ता

जब भी बालों को तेजी से बढ़ाने की बात होगी तब अरंडी के तेल और कड़ी पत्ते का नाम जरूर आएगा। क्यूंकि अरंडी के तेल में मौजूद रिकीनोलेइक एसिड बालों को तेजी से बढ़ाते हैं

दाढ़ी न उगने के कारण

टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी की वजह से भी दाढ़ी नहीं उगती। इसके अलावा DHT हॉर्मोन जो टेस्टोस्टेरोन से भी ज्यादा शक्तिशाली है, जो आपके बालों की ग्रोथ के लिए सबसे उपयोगी माना जाता है।

क्या शेविंग करने से दाढ़ी तेजी से बढ़ती है? जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें