आपके यूरिन का रंग आपकी सेहत के राज खोलता है। यदि यूरिन के रंग में कोई बदलाव है तो ये किसी समस्या का संकेत हो सकता है। बादली रंग का यूरिन होने के बहुत से कारण हो सकते है।

वैजाइनल इन्फेक्शन के कारण, गोनोरिया, ब्लैडर में होने वाला संक्रमण और युरेटर वॉल्स को डैमेज करने वाले किडनी स्टोन्स।

क्लॉउडी यूरिन के कारण 

क्लॉउडी (झागदार) यूरिन के घरेलू उपाय 

क्लॉउडी (झागदार) यूरिन के घरेलू उपाय 

धनिये वाला पानी 

धनिये वाला पानी 

एक कप पानी में 1/2 चम्मच साबुत धनिया उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो इसे गुनगुना करके दिन में 2 बार पीएं।

ब्लूबेरी जूस 

ब्लूबेरी जूस 

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य कई गुण होते हैं जो झागदार पेशाब और पेशाब से अधिक बदबू आने को ठीक करते हैं।

अनानास 

अनानास 

इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रो ऑर्गैनिस्म को ठीक करते हैं। सुबह नाश्ते में अनानास का रस पीएं या एक कप अनानास वैसे खाएं।

अदरक 

अदरक 

1 चम्मच सूखा अदरक लें और उसे कुछ देर तक गर्म पानी में डाल दें। अच्छे से मिक्स हो जाने पर शहद मिलाएं और छानकर पी जाएँ। क्लॉउडी यूरिन की समस्या का अंत होगा।

जानें UTI का आयुर्वेदिक उपचार। करें लिंक पर क्लिक  

जानें UTI का आयुर्वेदिक उपचार। करें लिंक पर क्लिक