डैंड्रफ हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बाहर की धूल, गंदगी और प्रदूषण की वजह से हमारे बाल गंदे हो जाते हैं जो रूसी को आकर्षित हैं। 

हर्बल शैम्पू जो रूसी को भगाने में उपयोगी हैं 

आगे हम 3 ऐसे हर्बल शैम्पू बताएंगे जिनके नियमित प्रयोग से आपके बाल घने, लम्बे और रूसी मुक्त होंगे। 

Satyavush khadi amla reetha 

इसमें आंवला रीठा और शिकाकाई है जो बालों को डैंड्रफ मुक्त करने में मददगार है। 

VLCC Dandruff Care & Control Shampoo 

इसमें रोज़मेरी आयल और पुदीना होता है जो बालों को मुलायम और चिकना करते हुए डैंड्रफ को साफ़ करता है। 

Trichup Anti-Dandruff Shampoo 

ये टी ट्री और रोज़मेरी आयल के साथ अन्य जड़ी-बूटियों से समृद्ध है जो रूसी को दूर रखते हैं और बालों को स्वस्थ बनाते हैं।