कोरोना महामारी से अभी छुटकारा नहीं मिला था और भारत में एक और परेशानी आ गयी है। देश के कुछ राज्यों में स्क्रब टाइफस ने दहशत पैदा कर दी है। इसका शिकारे ज्यादातर बच्चे हो रहे हैं।

स्क्रब टाइफस वाले मरीज में हो सकते हैं ये लक्षण

स्क्रब टाइफस वाले मरीज में हो सकते हैं ये लक्षण

शरीर में कीड़े के काटने के निशान, सिरदर्द होना, बुखार आना, हाथ-पैरों में तेज दर्द होना, आँखों के पीछे दर्द महसूस होना।

स्क्रब टाइफस से बचने के उपाय

स्क्रब टाइफस से बचने के उपाय

नंगे पैर बाहर न जाए 

नंगे पैर बाहर न जाए 

बिना चप्पल या जूते पहने बाहर न जाए खासकर झाड़ियों वाली जगह पर। बच्चों को पूरे कपड़े पहनकर ही रखें।

पेरासिटामोल लेने से बचें 

पेरासिटामोल लेने से बचें 

यदि बुखार या सिरदर्द की शकायत हो तो पेरासिटामोल का सेवन न करें और तुरंत चिकित्सक के पास जाएँ।

कितने बच्चे हो गए हैं प्रभावित 

कितने बच्चे हो गए हैं प्रभावित 

पार्क सर्कस इंस्टीट्यूट ऑफ़ चाइल्ड हेल्थ के अनुसार पिछले 3 सप्ताह में करीब 10 बच्चे स्क्रब टाइफस से संक्रमित पाए गए हैं।

ज़ीका वायरस से बचाव के उपाय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

ज़ीका वायरस से बचाव के उपाय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें