कई मान्यताओं के अनुसार मनुष्य के सिर पर छिपकली गिरना शुभ माना जाता है लेकिन भोजन में इसके गिरने से मनुष्य बीमार पड़ सकता है। इसलिए इसे भगाने के घरेलिउ उपाय जानें

छिपकली भगाने के चमत्कारी उपाय

कॉफ़ी पाउडर 

कॉफ़ी पाउडर 

कॉफ़ी पाउडर और कत्थे को पानी में मिलाकर गाढ़ा घोल बन लें और उनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकरछिपकली आने की जगह पर रखें, इसकी गंध से छिपकली नहीं आएगी।

लहसुन 

लहसुन 

लहसुन की कलियों को खिड़की और दरवाजों पर टांगें। इससे छिपकलियां नहीं आएँगी।

बर्फ का ठंडा पानी 

बर्फ का ठंडा पानी 

जहाँ कहीं भी छिपकली दिखे, उसपर ठंडा पानी छिड़क दें, तुरंत भाग जाएगी।

काली मिर्च

काली मिर्च

काली मिर्च पाउडर को पानी के साथ घोलकर स्प्रे बोतल में डाल दें और इसका स्प्रे खिड़की दरवाजों और दीवारों पर करें, छिपकलियां नहीं आएँगी।

कपूर के फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके जानिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके