बारिश के मौसम में जितनी त्वचा और बालों की देखभाल जरूरी है उतनी ही नाखूनों की भी क्यूंकि इस मौसम में नाखून कमजोर हो जाते हैं और क्यूटिकल्स खराब हो जाते हैं।

बारिश के मौसम में नाखून टूटने के कारण

बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी के कारण नाखून अपनी चमक खो देते हैं और कमजोर हो जाते हैं। आस-पास की स्किन भी ड्राई हो जाती है और उखड़ने लगती है।

घरेलू उपाय जो नाखूनों को टूटने से बचाएंगे 

घरेलू उपाय जो नाखूनों को टूटने से बचाएंगे 

शहद 

शहद 

15-20 मिनट तक शहद को नाखूनों और उसके आस-पास की त्वचा पर लगाकर रखें, इससे त्वचा में नमि आएगी और नाखून नहीं टूटेंगे।

कच्चा दूध 

कच्चे दूध में अपनी उँगलियों को कुछ देर तक डुबो दें। ऐसा रात को सोने से पहले करें। नाखूनों और आस-पास की त्वचा के लिए उपयोगी है।

सेंधा नमक और गर्म पानी 

सेंधा नमक और गर्म पानी 

गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर अपनी उँगलियों को कुछ देर तक उसमें डिप करें और उसके बाद ओलिव आयल लगाकर सो जाएँ। नाखून चमकदार होंगे और त्वचा सॉफ्ट होगी।

नाखूनों की जड़ में पस भरने के कारण और घरेलू उपाय जानिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके 

नाखूनों की जड़ में पस भरने के कारण और घरेलू उपाय जानिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके