गर्मी का मौसम आते ही और बारिश के मौसम में भी मक्खियों का खर शुरू हो जाता है। खाने को दूषित करने के साथ ही कई बिमारियों को फ़ैलाने में भी मक्खियों का अहम योगदान है।

मक्खियों को भगाने के देसी उपाय

लाल मिर्च 

लाल मिर्च 

घर के बाहर आंगन में या जहाँ मक्खियां ज्यादा आती हैं वहां लाल मिर्च पाउडर गिरा दें, मक्खियां नहीं आएंगी।

पुदीना और तुलसी 

पुदीना और तुलसी 

इन दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें पानी मिलाकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें। फिर जहाँ मक्खियां दिखे वहां स्प्रे करें, मक्खियां भाग जाएँगी।

कपूर 

मच्छरों को भगाने के लिए जिस तरह कपूर काम में लिया जाता है वैसे ही मक्खियों को भगाने में भी काम आता है।

जूठे बर्तन न रखें 

जूठे बर्तन न रखें 

जहाँ मक्खियों को खाने का कुछ दिखा वहां ज्यादा आएँगी इसलिए जूठे बर्तनों में पानी डालकर ही रखें।

मच्छरों ने कर दिया है परेशान तो करें ये आसान घरेलू उपाय, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Click Here