पेट की गर्मी होने पर दस्त, उलटी और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है और मुंह इसके कारण मुंह में छाले भी होने लगते हैं। लेकिन साधारण घरेलू उपायों से आप पेट की गर्मी से राहत पा सकते हैं।

पेट की गर्मी होने के कारण 

पेट की गर्मी होने के कारण 

अधिक तीखा खाना, चाय-कॉफ़ी और शराब का अधिक सेवन करना और ज्यादा दवाइयां खाने से पेट की गर्मी होने लगती है।

पेट की गर्मी को शांत करने के आसान घरेलू उपाय 

पेट की गर्मी को शांत करने के आसान घरेलू उपाय 

सौफ 

भोजन के बाद सौंफ और मिश्री खाएं, एसिडिटी नहीं बनेगी और पेट की गर्मी से भी राहत मिलेगी।

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल 

ताजा निकाला हुआ एलोवेरा का जेल अपने पेट पर लगाएं। इससे भी पेट की गर्मी से राहत मिलती है।

केला 

केले में पोटैशियम होता है जो एसिड को कण्ट्रोल करता है और फाइबर भरपूर होने से कब्ज़ में राहत दिलाता है।

कच्ची लस्सी 

कच्ची लस्सी 

आधे कप ठंडे दूध में आधा गिलास पानी मिलाकर पी जाएँ। ये पेट को ठंडक पहुंचाएगा और एसिडिटी को भी दूर करेगा।

पेट दर्द, दस्त के कारण और घरेलू उपचार जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें