सिर में जुएं होने से बालों को तो नुकसान होता ही है और साथ ही खुजली भी बहुत होती है, जिससे आप शर्मिंदगी महसूस कर सकते हो।

जुएं होने के कारण

जुएं होने के कारण

- जुएं वाले व्यक्ति के सम्पर्क में आने से - गंदी कंघी का इस्तेमाल करने से  - जुएं वाले व्यक्ति के बिस्तर पर सोने से

जुओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 

जुओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 

प्याज का रस 

प्याज का रस 

प्याज का रस बालों को दुबारा उगाने में भी उपयोगी है और इसके साथ ही जुओं को खत्म करने में भी। इसे स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें।

तुलसी के पत्ते 

तुलसी के पत्ते 

नारियल तेल में तुलसी के पत्तों को डालकर हल्का गर्म कर लें और इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं, जुओं से छुटकारा मिलेगा।

टी ट्री आयल 

टी ट्री आयल 

इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो जुओं को नष्ट करने में मदद करते हैं। इसे हल्का गर्म करके लगाएं और कंघी करें, जुएं निकल आएँगी।

विनेगर 

सेब का सिरका बालों में 20-25 मिनट तक लगाएं और फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार ही करें।

बिना पार्लर जाए बालों को स्ट्रेट करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

बिना पार्लर जाए बालों को स्ट्रेट करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Click Here