अक्सर गलत खान-पान और सफर के दौरान बच्चों को उल्टी की समस्या हो जाती है। आपको घरेलू उपाय द्वारा इसका इलाज करना चाहिए।

बच्चों की उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

बच्चों की उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

जीरा 

जीरा 

एक चम्मच जीरे को भूनकर पीस लें, फिर इसे गुनगुने पानी में मिलाकर बच्चों को घूँट घूँट करके दें, उल्टी रुकेगी।

चावल का पानी 

चावल का पानी जिसे मांड कहते हैं उल्टी रोकने में मददगार होता है। दिन में दो बार बच्चों को अवश्य दें।

पुदीने का रस 

पुदीने का रस 

पुदीने के रस में थोड़ा सा नीम्बू का रस मिलाएं और स्वादानुसार शहद मिलाकर बच्चों को दें। इससे तुरंत लाभ मिलेगा।

अदरक 

अदरक 

अदरक की चाय पीने से या अदरक का काढ़ा पीने से भी उल्टी में तुरंत आराम मिल जाता है।

सौंफ का प्रयोग 

सौंफ का प्रयोग 

सौंफ का पानी पेट में गैस, बदहजमी और उल्टी को ठीक करने में असरकारक है। 1 चम्मच सौंफ को एक कप पानी में उबालें और छानकर बच्चों को पिलायें।

उल्टी होने के कारण जानने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें 

उल्टी होने के कारण जानने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें