सिर में रूसी की समस्या से पूरे विश्व में 50% से अधिक वयस्कों की संख्या पीड़ित है। इसके कारण ही सिर में खुजली होने की शिकायत भी हो जाती है।

डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली के कारण

- अच्छे से बालों की सफाई न करना - शरीर में पित्त बढ़ने से रूसी की समस्या हो जाती है - लम्बे समय तक बीमार रहने के कारण

डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली जड़ से खत्म करने के चमत्कारी घरेलू उपाय

1. नीम्बू का रस 

आपको नीम्बू के रस में दोगुना नारियल का तेल मिलाना है और इसे हल्के हल्के अपनी अँगुलियों की सहायता से बालों की जड़ पर लगाना है।

2. रीठा 

रीठे के छोटे-छोटे टुकड़े करके रात को पानी में भिगो दें। सुबह उन्हें अच्छे से कपड़छान करके बालों और स्कैल्प पर मसलें।

4. मुल्तानी मिटटी 

मुल्तानी मिट्टी में खट्टी छाछ मिलाकर उससे  बाल धोएं। हफ्ते में  2 दिन  इस  नुस्खे  को  अपनाएँ। डैंड्रफ  और  स्कैल्प  में  खुजली की  समस्या  दूर  हो  जायेगी।

5. अच्छे से बाल धोएं 

डैंड्रफ से बचने के लिए बालों की अच्छे से सफाई करें। हफ्ते 3-4 बार बालों को एंटी-डैंड्रफ शम्पू से धोएं।

अन्य उपाय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Click Here