अजवाइन एक ऐसा भारतीय मसाला है जो भारत के हर रसोईघर में पाया जाता है। पेट संबंधी रोगों में इसका उपयोग बहुत कारगर है।

अजवाइन के औषधीय गुण

अजवाइन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसके अलावा एंटी-प्लेटलेट, हेपेट्रोप्रोटेक्टिव और एंटी-हाइपरलिपिडेमिक जैसे औषधीय गुण विद्यमान होते हैं।

अजवाइन के फायदे 

पेट संबंधी रोगों में है लाभकारी 

पेट दर्द या पेट में गैस बनने पर अजवाइन को हल्का गर्म करके थोड़ा सा घी डालकर खाएं और ऊपर से पानी पी लें, लाभ मिलेगा।

दिल को रखे स्वस्थ 

अजवाइन ब्लड फ्लो को बेहतर करता है और इसमें नियासिन और थाइमोल भरपूर मात्रा में होता है जो हृदय को स्वस्थ रखता है।

वजन कम करने में है उपयोगी 

अजवाइन मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है और वजन को कम करने में कारगर है। अजवाइन का पानी पीएं, वजन कम होगा।

अस्थमा रोग में है उपयोगी 

अजवाइन छाती में जमा बलगम को बाहर निकालने में सहायता करती है। आप दिन में 2 अजवाइन का काढ़ा पीएं, दमा में लाभ मिलेगा।

जाने स्वप्नदोष को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपचार, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें