संक्रमण रोगों में खसरा को काफी खतरनाक माना जाता है। बच्चों को ये रोग होने का खतरा सबसे अधिक होता है।

खसरा रोग के कारण और लक्षण

कारण 

-मीसल्स वायरस के कारण -किसी संक्रामक व्यक्ति के सम्पर्क में आने से -कुपोषण से -विटामिन ए की कमी के कारण -कमजोर इम्युनिटी की वजह से

लक्षण 

-बुखार होना -कंजक्टिवाइटिस -जुकाम-खांसी -लाल चकत्ते होना -नाक बहते रहना -सूखी खांसी होना -गले का दर्द होना

खसरा रोग का घरेलू उपचार

आराम करें

जैसे कई लोगों को बुखार, खांसी और जुकाम होता है तो चिकित्सक उन्हें पूरी तरह आराम करने की ही सलाह देते हैं, इसलिए खसरा रोग में आपको कम्पलीट आराम करना चाहिए।

संतरे का रस

संतरे के रस में विटामिन सी के अलावा कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को शक्ति प्रदान करते हैं। खसरे की वजह से बुखार होने पर संतरे का रस रामबाण औषधि की तरह काम करता है।

पौष्टिक आहार का सेवन करें

किसी भी रोग से लड़ने के लिए उचित और पौष्टिक आहार की भूमिका अहम होती है। इसलिए अपने भोजन में ऐसे खाद्यपदार्थों को शामिल करें जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करें और शारीरिक बल भी प्रदान करें।

अन्य उपाय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें