About Us

About Us

घरेलू नुस्खे क्या है?

घरेलू नुस्खे एक ऐसी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जिसमें विभिन्न रोगों से संबंधित घरेलू उपायों, आयुर्वेदिक औषधियों के साथ सेलेब्रेटी के डाइट प्लान के बारे में बताया जाएगा। इसे शुरू करने का उद्देश्य यही था कि लोग अपनी बीमारी को घरेलू उपचारों के माध्यम से भी ठीक कर सकते हैं। इस ब्लॉग में फ़िलहाल मैं अकेला ही काम कर रहा हूँ और जो भी जानकारी यहाँ प्रदान की जाती है, उसे अच्छी तरह रिसर्च करके ही लिखा जाता है।

इस समय घरेलू नुस्खे टॉप 10 में रैंक कर रही है और कुछ लेख टॉप 3 में भी हैं। आपने अभी तक जाना मेरे ब्लॉग के बारे में और अब मैं आपको अपने बारे में बताता हूँ।

मेरे बारे में : पुनीत सुखीजा

मेरा नाम पुनीत सुखीजा है और मैं करनाल जिले में एक कस्बा है नीलोखेड़ी, वहां का निवासी हूँ। मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई GIMT, कुरुक्षेत्र से की है। मैं 2013 से 2018 तक अपने ही कोचिंग सेण्टर पर टीचिंग की। इसके बाद 2019 से मैंने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की। घरेलू नुस्खे शुरू इसलिए किया क्यूंकि मैंने योग, आयुर्वेद को बहुत से पढ़ा और इसपर काफी काम भी किया।

Puneet Sukhija Details

Name Puneet Sukhija
Company Name Webotech Solutions Pvt Ltd
Designation Director
Instagram click here
GhareluNuskhe Instagram click here

क्यों छोड़ी टीचिंग लाइन?

क्यूंकि ब्लॉग्गिंग में मुझे earning का ज्यादा स्कोप लगा और एक वजह ये भी थी कि आजकल यूट्यूब आदि पे सारा टीचिंग का डाटा मौजूद है और बच्चों का रुझान ऑनलाइन टीचिंग बढ़ गया है। lockdown में तो सभी बच्चे ऑनलाइन ही पढ़े और इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे ब्लॉग्गिंग की तरफ शिफ्ट हो जाना चाहिए।

My Hobbies

  • योग करना
  • क्रिकेट खेलना
  • आयुर्वेदिक किताबें पढ़ना
  • लिखना